स्कूल आते-जाते नाबालिग लड़की को अपने झांसे में लिया और अस्मत लूट हुआ था फरार..



बलरामपुर– स्कूल आते-जाते नाबालिग लड़की को युवक अपने झांसे में लिया फिर मोबाइल के जरिए शादी के सपने दिखाए और उससे नज़दीकियां बनाकर उसे अपना हवस का शिकार बना फिर हो गया फरार।

दरअसल बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना में पुलिस को पीड़िता के परिजन ने थाने आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी उनकी नाबालिग बेटी से शादी का झांसा देकर आरोपी अनुज कुशवाहा पिता लक्ष्मी दास कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पेंडारी तनवारी पारा ने शादी का झांसा देकर उसका बलात्कार किया है, और घटना दिनांक से आरोपी फरार है।

पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने पतासाजी के निर्देश दिए। कई दिनों बाद मुखबिर और पतासाजी के दौरान आरोपी का पता झारखण्ड होना पाया गया।
आरोपी की तलाश में पुलिस टीम तत्काल अधिकारियों के मार्गदर्शन में झारखण्ड के लिए रवाना हुई। झारखण्ड पहुँचने पर आरोपी का पता डाल्टेनगंज होना पाया गया। वहाँ पहुँच पुलिस उसे अपनी हिरासत में लेकर वाड्रफनगर आई और आरोपी से घटना कर्म के बारे में जानकारी ली तो आरोपी घटना कारित करना स्वीकार किया।
आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।