जिला प्रशासनबलरामपुर

नवीन शासकीय आवासीय क्रीडा परिसर में प्रवेश हेतु 22 से आवेदन आमंत्रित

बलरामपुर– सहायक आयुक्त आदिवासी ने बताया कि जिला के अंतर्गत नवीन शासकीय आवासीय क्रीडा परिसर वाड्रफनगर में सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु (अनुसूचित जनजाति) छात्रों को जो छात्र खेल विशेष खो-खो, कबड्डी, तीरंदाजी, टेबल टेनिस एवं एथलेटिक्स (दौड़ कूद, जम्प) मिनी/जूनियर/सीनियर वर्ग में रूचि रखते हो उनके प्रवेश हेतु शारीरिक परीक्षण टेस्ट 22 से 26 जून 2023 तक समय प्रातः 10 बजे से बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर के क्रीडागन में आयोजित किया गया है। इच्छुक छात्र उक्त तिथि को शारीरिक क्षमता परीक्षण टेस्ट हेतु बोर्ड परीक्षा का मूल अंकसूची एवं फोटोकॉपी के साथ/जाति प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र/राज्य स्तरीय खेल प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी टेस्ट परीक्षा हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित हो।

गौरतलब है कि कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र इसके लिए पात्र हैं। इसके तहत 11 से 18 वर्ष के छात्रों को मिनी, सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में बांटा गया है। चयन प्रक्रिया 10 पद्धतियों एवं व्यक्तिगत खेल एवं एथलेटिक्स के आधार पर प्रत्येक पद्धति पर 10 अंक निर्धारित है, 100 अंकों में से 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्रों को चयन के लिए राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र संबंधित व्यक्तिगत खेल/एथलेटिक्स किसी भी एक विद्या के लिए प्रस्तुत करना होगा। चयनित छात्रों को नवीन बालक आवासीय क्रीडा परिसर छात्रावास में निवास करना/रहना एवं खेल मैदान में प्रतिदिन सुबह-शाम उपस्थित रहना अनिवार्य है। जहां शासन द्वारा निर्धारित भोजन/पौष्टिक आहार/स्पोर्टस् कीट्स एवं स्कूल ड्रेस आदि की सुविधाएं मिलेंगी।

Related Articles

error: Content is protected !!