बलरामपुर

महंगी कार एटी एम फ्रॉड अंतरराज्यीय गिरोह सरगना सहित पांच गिरफ्तार.

बलरामपुर – ए.टी.एम. बदल कर लोगो की जमा पूंजी पार करने के मामले में पुलिस की तत्परता ने 5 अंतर राज्य ठगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने सी सी टीवी फुटेज के आधार बना इन शातिर बदमाशों को अपनी गिरफ्ता में लिया है

     दरअसल मामला जिले के रामानुजगंज से चालू होता हैं। यहाँ पर घटना दिनांक 04 जुलाई  को पीड़िता राखी टोप्पो निवासी कंचननगर थाना रामानुजगंज ATM से पैसा निकालने रामानुजगंज आई थी। एस.बी.आई. के ए.टी.एम. में पीड़िता को 02 अज्ञात व्यक्ति मिले जो उसके पीछे में खड़े थे ATM नहीं चलने का बहाना बनाकर आरोपियों ने धोखे व चालाकी से पीड़िता के ए.टी.एम. को बदल दिया और दूसरे   ए.टी.एम. में जाकर पीड़िता के खाते में रखे 16 हजार रुपए निकाल लिए। जिसकी रिपोर्ट पीडिता द्वारा थाना रामानुजगंज में थाना प्रभारी टी आई संतलाल आयाम को दी। 

     घटना की जानकारी होते ही थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी बलरामपुर एस पी डॉ लाल उमेद सिंह को दिया। तत्काल ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और जिले के समस्त थाना चौकी को भेजे गए, जिस पर सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज में दिख रहे दो आरोपी बलरामपुर में देखे गए जिसकी सूचना बलरामपुर थाना स्टाफ द्वारा रामानुजगंज थाना को दिया गया। तत्काल नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर बलरामपुर तरफ से आ रहे सफेद रंग स्विफ्ट कार में रोकी गई जिसमें सवार कुल 05 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किए तथा और पूछताछ करने पर राजपुर ए.टी.एम. में भी  बदलकर 5000 रुपए तथा रामानुजगंज में ए.टी.एम.   बदलकर 16 हजार रुपए निकालना स्वीकार किए। आरोपियों के पास से पीड़िता का  ए.टी.एम. तथा रुपए बरामद किया गया है। आरोपी राजेश कुमार पिता रामानुग्रह प्रसाद के विरुद्ध पूर्व में भी  ए.टी.एम. बदलकर ठगी करने के मामले विभिन्न थाने में दर्ज हैं जिसमें कोतवाली बलरामपुर, रामानुजगंज, गांधीनगर सरगुजा में अपराध पंजीबद्ध है। जिसमें आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है। 

     गिरफ्तार में आए आरोपी में – 1. राजेश कुमार पिता रामानुग्रह प्रसाद उम्र 36 वर्ष ग्राम – थाली बाज़ार धाना गोविंदपुर जिला नवादा बिहारा, 2. धर्मेंदर कुमार पिता स्व. अर्जुन सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम पकरी थाना फतेहपुर जिला गया बिहार, 3. राजेश कुमार पिता रामलाल प्रसाद उम्र 26 वर्ष ग्राम सिरदला जिला नवादा बिहार, 4. मार्कण्डेय पांडेय पिता ललन पांडेय उम्र 49 वर्ष ग्राम दलको थाना मझियांव जिला गढ़वा झारखंड, 5. राज देव कुमार पिता छत्री महतो उम्र 36 वर्ष ग्राम टेसवार धाना मानपुर जिला गया बिहार।

      आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. निरी. श्री संतलाल आयाम, थाना प्रभारी रामानुजगंज, 2. उनि श्री मनोज सिंह, थाना रामानुजगंज, 3. प्रआर विवेकमणी तिवारी, थाना बलरामपुर, 4. प्रआर. प्रदीप लकड़ा, थाना बलरामपुर, 5. प्रआर. अनिल पटेल, थाना रामानुजगंज, 6. प्रआर रवि मिश्रा, थाना रामानुजगंज, 7. प्रआर. अतुल दुबे, थाना रामानुजगंज, 8. आरक्षक (चालक) उदयभान दुबे, थाना बलरामपुर एवं अन्य

Related Articles

error: Content is protected !!