
बलरामपुर छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे ही राजनीतिक सरगर्मियां और गर्म होती जा रही है कहीं मौजूदा कांग्रेस सरकार में उथल-पुथल मची हुई है तो विपक्ष भी अपनी भूमिका साबित करने के लिए सामने आ रहे हैं।
दरअसल प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा सरकार से परिवर्तन की खबर आई जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री ही रहे क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टिकाऊ को परिवर्तित करते हुए पार्टी के निर्देश पर इस्तीफा मांगा गया वही क्षेत्र से पूर्व में भाजपा से गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने कांग्रेश पर आरोप लगाते हुए वाड्रफनगर एसडीओपी गोवा ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेश द्वारा संरक्षित असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है हमारे कार्यकर्ताओं पर मारपीट किया जा रहा है उस पर कार्यवाही नहीं की गई तो राजीव गांधी चौक पर वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन चक्का जाम करेंगे।