बलरामपुरवाड्रफनगर

करंट की चपेट में आकर स्कूली बच्ची की घायल एवं मौत के मामले में राशन दुकान संचालक की हुई गिरफ्तारी.

बलरामपुर – जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटी में विद्युत की चपेट में आई 3 बच्चों में से एक की मौत मामले में राशन दुकान संचालक हरिकेश्वर सिंह की गिरफ्तारी जांच उपरांत की गई।

  दरअसल जिले रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटी में ह्रदय विदारक दर्दनाक घटना ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया था। वही प्रशासनिक अमले को भी झिक-झोढ़ कर रख दिया था। ग्राम पंचायत कोटी में लंच समय स्कूल परिसर के भीतर बच्चियां खेल रही थी। इसी दौरान परिसर के भीतर मौजूद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत संचालित राशन दुकान में अवैध रूप से विद्युत तारा खींची गए थी और विद्युत तार में कट हो जाने के कारण विद्युत तरंग चैनल नुमा गेट में प्रवाहित हो रही थी।

इसी दौरान 3 बच्चियां खेलते हुए वहां पहुंच गए और विद्युत की चपेट में आने से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं आनन-फानन में 2 को बच्चियों को जो घायल थी,घायल अवस्था में सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया।

इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर एवं पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम पहुंचे थे और इसी पूरे मामले की खबर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लगी तो उन्होंने भी घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए मृतक बच्ची को अपनी सहायता कोष से 4 लाख क्षतिपूर्ति के रूप में देने की घोषणा की। साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से बीमा राशि के रूप में 1लाख का चेक कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया। वही जांच उपरांत राशन दुकान संचालक को धारा 304 गैर इरादतन हत्या के मामले में एवं विद्युत विभाग की ओर से मिली शिकायत के आधार पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया हैं।

कुछ बाते अपनी भी

यह हादसा जिले के साथ प्रदेश तक को नसीहत दे दी है कि छोटी-छोटी सतर्कता बड़ी से बड़ी दुर्घटना को टाल देती हैं। घटना में मुख्य रूप से लोहे के चैनल गेट से विद्युत तार को पार नही करना था क्योंकि गेट खुलने और बन्द होने से तार कटना ही था। एक लापरवाही में घटना हुई और परिणाम निकला एक बच्ची की मौत दो घायल दो शिक्षक निलंबित और गाँव में एक अच्छे व्यक्तित्व का व्यक्ति सलाखों के पीछे चला गया।

Related Articles

error: Content is protected !!