अपाची बाइक सवार युवक की ट्रक से हुई ज़ोरदार भिड़ंत घटना स्थान पर ही युवक की दर्दनाक मौत



बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत वाड्रफनगर और मारन चौक के बीच भैसा मुंडा में खाली ट्रक और अपाची बाइक सवार युवक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि खाली ट्रक क्रमांक CG 15 DG 3913 अंबिकापुर की ओर जा रहा था और सामने से अपाची बाइक क्रमांक CG 29 AD 5235 से युवक आ रहा था। इसी दौरान ट्रक की जपेट में आने से घटना स्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं युवक की पहचान फिलहाल नहीं हुई है लेकिन लोग बात रहे हैं कि वह सूरजपुर जिले के रेवटी डाढकरवा का रहने वाला है।

फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। युवक के शव को लेकर वाड्रफनगर सिविल हॉस्पिटल के मरचुरी में रखा गया है और युवक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही हैं।