बलरामपुरवाड्रफनगर

टोरनेडो की ताकत देख भयभीत हुवे किसान व मजदूर। देखे वीडियो

बलरामपुर – जिले में टोरनेडो देख घबराए किसान मजदू। टोरनेडो यानी बवंडर, बवंडर की ताकत इतनी थी कि मानो खेत मे जिस कदर कोई कोमल भाजी उखाड़ रहा हो, उसी तरह पेड़ो से यह बवंडर मोटी-मोटी डालियों को तोड़ रहा था।

       दरअसल बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम फुलीडुमर में आज दोपहर जब किसान व मजदूर खेतो में धान के पौधों की रोपाई कर रहे थे तो टोरनेडो तूफान को वहाँ देख लोग भयभीत हुवे। कुछ उसकी चपेट में आ कर गिरपडे थे। दूर खड़े लोग इस प्राकृतिक घटनाक्रम को अपने मोबाइल में भी कैद किया।

     वही वाड्रफनगर विकास खंड के कुछ क्षेत्रों में टोरनेडो तूफान ने हानि भी पहुंचाया है कुछ लोगों के घर के छप्पर भी गिर गए हैं तो कुछ के सीट उड़ गए हैं। अब यह घटनाक्रम लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है। और घटना का वीडियो भी सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Related Articles

error: Content is protected !!