बलरामपुर

सिंदूर नदी में बहता दिखा अज्ञात शव पुलिस ने …

बलरामपुर – जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली सिंदूर नदी में अज्ञात बहता शव देखा गया। अज्ञात बहता शव को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की और इसकी सूचना तत्काल बलरामपुर पुलिस को दी सूचना पाते ही पुलिस की टीम अज्ञात शव पता शाजी करने टीम मौके के लिए रवाना हुई जहां पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बाएका पिकनिक स्पॉट पर शव किनारे आ गया है। जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची शव को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन नदी में बाढ़ ज्यादा एव नदी गहरा होने की वजह से पुलिस अज्ञात शव को निकालने में नाकाम साबित हुई वहीं बाढ़ में बह कर शव आगे चला गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह शव किसकी थी कहां से आ रही थी और हत्या है या अंतिम संस्कार के वक्त किए जा रहे हैं डेड बॉडी बाढ़ की वजह से जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

Related Articles

error: Content is protected !!