

वाड्रफनगर – बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में बीती रात एक मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर नगद सही लाखों का मोबाईल व अन्य सामान चोरो ने पार कर दिया एवं पुलिस को चुनौती दी है। चुनौती इस लिए क्योंकि ठीक उसीके सामने चौकी प्रभारी निवास रत हैं।

दरअसल नगर के राजीवगांधी चौक के समीप मेंढारी रोड पर स्थित आर.के. मोबाईल एंड एक्सेसरीज दुकान का ताला तोड़ महंगाई मोबाईल जो तकरीबन 1 लाख 50 हजार रुपये के बताए जा रहे हैं साथ मे कुछ नगद रुपये गल्ले में रखे गए थे उसपर कुछ एक्सेसरीज के समान भी चोर ले उड़े दुकान संचालक की माने तो तकरीबन 2 लाख के करीब चोरी हुई हैं।

आपको यह भी बता दें कि देर रात पुलिस गश्त भी कर रही थी और गस्त टीम को बसंतपुर थाना प्रभारी चन्दन सिंह रवाना कर ज़ोनल गस्त के लिए सनावल रवाना हो गए थे उसके बावजूद भी चोरो की हिम्मत इतनी अधिक है कि वे चौकी प्रभारी के निवासरत मकान के ठीक सामने दुकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। अब स्थिति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि चोरो ने पुलिस को चुनौती दी है।
