बलरामपुर

शक की बुनियाद लिए पिता और पत्नी को पीटा इलाज के दौरान पिता की मौत

बलरामपुर – जिले की कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार दिनांक 23 अगस्त की रात करीब 11 बजे आरोपी बुदेश पिता रतिया उम्र 29 वर्ष निवासी भेलवाडीह बलरामपुर बाजार से हड़िया पीकर अपने घर आया और अपने पिता रतिया व पत्नी कांति को बैठे देखकर दोनों में अवैध संबंध होने के संदेह में अभद्र गाली गलौज करते हुवे जान से मारने की धमकी दे रहा था इसी दौरान पास में पड़े बांस के इण्डा से लगातार दोनों को काफी मारपीट करता रहा।

शोरगुल सुन कर लोगी ने बीचबचाव किया। वही लोगो ने आहतों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर ईलाज कराया। उस दौरान पुलिस ने धटना के आधार पर धारा 294, 506, 323 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। लेकिन दिनांक 25 अगस्त की रात्रि करीब 11 बजे रतिया आरोपी पुत्र बुदेश के मारपीट से दम तोड़ दिया।

पुलिस द्वारा मामले में आरोपी के विरूध्द धारा 302 जोड़ी जाकर फरार आरोपी की पतासाजी कर दिनांक 27 अगस्त को आरोपी को ग्राम भेलवाडीह से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त कर ली गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं आरोपी की पत्नी कांति की स्थिति अस्पताल में नाजुक बनी हुई है ।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उ.नि.उमेश सिंह, प्र.आर. शीपक रंजन शर्मा, आर. शिव चेरवा, सुरजभान मरावी, आर. अशोक कुमार तिर्की, चालक,आर. उदय भान दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

error: Content is protected !!
नकली शराब कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ा,
स्वामित्व योजना के तहत 73 हितग्राहियों को मिला पट्टा, प्रधानमंत्री ने की सीधी बातचीत
स्वामित्व योजना के तहत 73 हितग्राहियों को मिला पट्टा, प्रधानमंत्री ने की सीधी बातचीत
नगर पंचायत वाड्रफनगर में विकास की रफ्तार तेज, 1.48 करोड़ की लागत से 25 विकास कार्यों को मिली मंजूरी
वाड्रफनगर के लोगों को मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ कितना मिला,,
रामानुजगंज न्यू इरा पब्लिक स्कूल में यूफोरिया एक्स मनाकर की गई नए वर्ष की शुरुआत।
रामानुजगंज में मार्शल आर्ट्स कार्यालय का हुआ उदघाटन
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, रामानुजगंज में हवन-पूजन कर की गई स्वस्थ होने की प्रार्थना
कुसमी बाजार में जागरूकता का संदेश: रक्तदान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
रक्तदान जागरूकता के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित
16:08