बलरामपुर

ऑपरेशन ईगल के तहत न्यायालय द्वारा जारी 02 स्थायी वारंटी चढ़े पुलिस के हाथ

हत्या के मामले में वर्ष 2018 से फरार चल रहे वारंटी एवं रोड़ एक्सीडेंट के मामले में वर्ष 2016 से फरार चल रहे वारंटी चढ़े पुलिस के हाथ

बलरामपुर – कई वर्षो से हत्या के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी अनिल गोड़ पिता मनसु उम्र 26 साल साकिन धंधापुर थाना राजपुर जिला बलरामपुर जो ग्राम धंधापुर के सोमरत राम के हत्या मामले में वर्ष 2018 से फरार चल रहा था जो अपना नाम व पहचान छुपाकर दिल्ली व भोपाल में रहकर काम कर रहा था। वही दिनांक 05 सितम्बर को मुखबीर से सूचना मिला की उक्त वारंटी गांव में रात्रि में आया है।जिस से टीम गठीत कर घेराबंदी के जरिए पकड़ा गया।

दूसरे मामले में वर्ष 2016 से एक्सीडेंट कर फरार चल रहे स्थाई वारंटी देवकुमार पिता ठुरू सिंह उम्र 34 साल साकिन साकिन तातापानी चंदननगर थाना रामानुजगंज जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय से स्थायी वारंट जारी किया गया था जो वर्ष 2016 में घटना करने के बाद से लगातार फरार चल रहा था और उसे पकड़ हेतु टीम द्वारा कई बार संभावित स्थानों व घर पर दबिस दी जा रही थी किन्तु आरोपी फरार हो जा रहा था जिसको पकड़ने हेतु मुखबीर तैनात किया गया था जो मुखबीर से सूचना मिला की उक्त स्थाई वारंटी को तातापानी के आस पास देखा गया था जो गठीत टीम द्वारा तत्काल उसे दिनांक 06 सितम्बर को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं न्यायालय पेश किया गया।

वही इस कार्यवाही उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सउनि धोबसाय पैकरा, कृष्णानंद सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र धुव्र, श्याम लाल भगत, विष्णुकांत मिश्रा, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, मोती राम राजवाडे, लखेश्वर पैकरा, बालक आरक्षक अजय टोप्पो शामिल रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!