बलरामपुर

नक्सल मोर्चे पर बलरामपुर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता,

बलरामपुर – सचिंग अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम पुंदाग के खैरीदागर में जमीन के अन्दर प्लांट किए गए करीब 5-6 किलोग्राम आईइडी को किया गया बरामद, इसके पूर्व भी बलरामपुर पुलिस द्वारा नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में आईड्डी व अन्य विस्फोटक सामाग्री को किया जा चुका है बरामद।

अंकित गर्ग पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह प्रभारी पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर जिला बलरामपुर के कुशल मार्गदर्शन में एवं विआशा पुलिस मुख्यालय रायपुर के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्थानीय टीम के सहयोग से सूचना तंत्र को मजबूत बनाते हुए जिला बलरामपुर में नक्सली उन्मूलन कार्य बड़ी तेजी से कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 05.09.2023 को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के थाना सामरीपाठ अंतर्गत जेटीएफ कैम्प पुंदाग से विआशा बलरामपुर की आसूचना पर विआशा, बीडीएस टीम, जिला बल एवं सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान पर योजना के अनुसार एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुए थे गरत सर्चिंग के दौरान खैरीदामर पुंदाग से लगभग डेढ़ किमी दूरी पर बीडीएस टीम को जमीन के अंदर 01 नग स्टील कंटेनर में आईईडी लगभग 5-6 किग्रा का बरामद हुआ जिसमें तार एवं दबाव चलित तंत्र लगा हुआ पाया गया। बरामद हुए स्टील कंटेनर को जिला बल के बीडीएस टीम द्वारा मौके पर आईईडी संबंधी सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए आईईडी को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आईईडी रिकवर करने वाली जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, जिविशा बलरामपुर एवं बीडीएस की संयुक्त टीम की प्रशंसा करते हुए बधाई देकर उनका उत्सावर्धन किया गया है।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंदेश सिंह ठाकुर, सीआरपीएफ एसी. श्री अजीत प्रताप सिंह 62वीं बटा बी कपंनी पुंदाग, विआशा बलरामपुर से एक उनि एवं एक आरक्षक, जिला बल पुंदाग से प्रधान आरक्षक हर्ष राज कुजूर एवं बीडीएस प्रभारी जेसीओ मंजीत सिंह, आर. राजेश कुमार लकड़ा, आर. अनुरंजन केरकेट्टा, आर. संजय देवांगन, रक्षित केन्द्र बलरामपुर का विशेष योगदान रहा।

O

Related Articles

error: Content is protected !!