बलरामपुरवाड्रफनगर

34 साथियों के दल में से एक हाथी की हुई मौत।ब्रेकिंग न्यूज़

34 साथियों के दल में से एक हाथी की हुई मौत।

वन विभाग में मचा हड़कंप

वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर में बीते एक माह से 34 साथियों का दल विचरण कर रहा है।

वही इस दल में से एक हाथी की मौत हो गई है।

वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के फोकली महुआ वन क्षेत्र में हाथी की हुई है।

वन अमला मौके पर मौजूद मौत की वजह पता लगाई जा रही है।

अभी भी मृत नर हाथी के मौत का कारण अज्ञात तीन डाक्टरों व डीएफ़ओ के समक्ष pm की तैयारी की जा रही है

इस मामले में उपवनमण्डला अधिकारी अनिल सिंह पैकार ने कहा है कि नर हाथी की मौत किस कारण से हुई है इसका पता पीएम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा,फ़िलहाल ग्रामीणो को हथियो के दल से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।क्योंकि इस क्षेत्र में लगभग 35 जंगली हथियो का दल विचरण कर रहा है।

Related Articles

error: Content is protected !!