बलरामपुरवाड्रफनगर

बीमार हाथी हुआ स्वस्थ डॉक्टरों की टीम और मित्र हाथी दल को मिली कामयाबी, वन अमले ने ली रात की सांस.

वाड्रफनगर – रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के सोनहत वन क्षेत्र में दो दिन पूर्व 18 हाथियों के दल से बिछडा हुआ हाथी गंभीर रूप से बीमार मिला था। जिसकी सूचना वन कर्मियों को लगी वे तत्काल वहां पहुंचे। हाथी के स्थिति को आँकते हुए डॉक्टरों की टीम को बुलाई गई। डॉक्टरों की टीम ने लगातार दो दिनों तक हाथी का इलाज किया वहीं वन विभाग के मित्र हाथी दल द्वारा चारा पानी की व्यवस्था की गई।

    आज सुबह तकरीबन 10:00 बजे हाथी स्वस्थ हालत में अपनी झुंड की ओर निकल पड़ा जिससे वन विभाग को बड़ी राहत मिली

  बीमार हाथी की वजह से सारा वनअमला चिंतित नजर आ रहा था। उसके दाल की ओर लौटते ही वन कर्मियों ने राहत की सांस लिए हैं।

    आपको बता दें बीते दिनों इस वन क्षेत्र में 18 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिसमें एक हाथी बीमार अवस्था वन क्षेत्र से लगे हुए गांव के खेतों के समीप पाया गया था। इलाज उपरांत हुआ उठ खड़ा हुआ और अपने दल की ओर रवाना हो गया।

Related Articles

error: Content is protected !!