एक साथ 15 हजार छात्र-छात्राओं ने आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने की ली शपथ
विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जिले में निरंतर किया जा रहा है मतदाताओ को जागरूक
छोड़हू बूता काम,करहू पहले मतदान के थीम पर 15 हजार युवा मतदाताओं ने ली मतदान करने की शपथ
बलरामपुर,10 अगस्त 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार जिले में निरंतर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य कार्य पालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में छोड़हू बूता काम,करहू पहले मतदान के थीम पर जिले के समस्त हाई स्कूलों तथा महाविद्यालयों के लगभग 15 हजार छात्र-छात्राओं ने निर्धारित समय में एक साथ आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली, जिसमें हाई स्कूल के लगभग 13 हजार तथा सभी शासकीय महाविद्यालयों के 2 हजार विद्यार्थी शामिल हुए ।
गौरतलब है की लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक है कि लोग मतदान करें। शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत् जिले में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के स्वच्छाग्रही महिलाओं द्वारा भी घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने तथा ईवीएम प्रदर्शन वेन “चुनई चिरई”,बनाकर ईवीएम, मतदान से संबंधित जानकारी एवं नए मतदाताओं के पंजीयन संबंधी जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है। ताकि जिले का कोई भी पात्र मतदाता मतदान करने से वंचित ना हो पाए।
जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ही आज जिले के युवा मतदाताओं ने आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के साथ ही अपने आस पास में रहने वाले 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु के नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रोत्साहित करने तथा बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकारों का प्रयोग करने लिए जागरूक करने की शपथ ली। विदित हो की जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ना, विलोपित करना एवं त्रुटिसुधार आदि कार्य 31 अगस्त तक किया जा रहा है।