बलरामपुर
वाड्रफनगर – युवा काँग्रेस के कार्यकर्ताओं आज अचानक वाड्रफनगर के राजीव गांधी चौक पर नारे बाजी करते हुए पहोच गए और ऊके हाथो में एक पुतला था। नारो में वे केंद्र सरकार व मोदी के खिलाफ लगा रहे थे। फिर पुतले को आग के हवाले कर दिए जब लोगो को यह समझ आया कि वे मोदी का पुतला फुके है तो ट्रैफिक कास्टेबल वहाँ आया और पुतले को बुझाने की कोशिश की।
दरअसल राहुलगांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के कारण युवा काँग्रेस कार्यकर्ता सड़को पर उतर आए और कहा की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अडानी के भ्रष्टाचार को सामने लाने के लिए देश की आवाज बनकर संसद से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार अडानी के भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में समर्थन कर रहा है। केंद्र सरकार साजिश करके राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त करा दी है। यह घटना अलोकतांत्रिक और दुर्भाग्यपूर्ण है। आज राहुल गांधी देश की आवाज बन चुके हैं। केंद्र सरकार गलतफहमी में है कि वह राहुल गांधी को डरा कर चुप करा लेगी आज राहुलगांधी के साथ पूरा देश है। हम सभी कॉंग्रेस के युवा कार्यकर्ता पार्टी के मार्गदर्शन में लगातार आंदोलन, सत्याग्रह करने को तैयार है।