बलरामपुर

एस डी एम से दुर्व्यवहार पड़ा महंगा राशन दुकान उपसंचालक गया जेल।

बलरामपुर – जिले में धान खरीदी को लेकर जिला कलेक्टर के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से उठाव किए जाने वाले पीडीएस बारदाना के सत्यापन करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए गए थे। जिसके परिपालन में एसडीएम बलरामपुर द्वारा तहसीलदार ,नायब तहसीलदार,हल्का पटवारी ,ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा बारदाना का सत्यापन कराया जा रहा है। और इस दौरान दिनांक 28 नवम्बर को सचिव ग्राम पंचायत सुर्रा के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान सुर्रा के बारदाना का भौतिक सत्यापन किया जा रहा था। भौतिक सत्यापन में 426 नग बरदाना कम पाया गया। उपस्थित सहायक विक्रेता चंद्रिका सिंह से बारदाना नही होने के संबंध में पूछने पर दुर्व्यवहार करते हुए बोला गया कि आपको बारदाना से ही मतलब है मैं कही से लाकर दूँगा ।इसकी सूचना एसडीएम बलरामपुर को सचिव द्वारा दी गई। जब एसडीएम ने सहायक विक्रेता चंद्रिका सिंह से उक्त संबंध में पूछताछ किया गया तो एसडीएम से भी दुर्व्यवहार करने लगा । मामले में एसडीएम द्वारा संज्ञान लेते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए सहायक विक्रेता चंद्रिका सिंह को जेल भेज दिया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!