बलरामपुरवाड्रफनगर

बकाया बोनस का वादा पूरा किया भाजपा ने विधायक बोली मोदी गारंटी

बलरामपुर – छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आज 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है । विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने एक बड़ी घोषणा किया था जिसके तहत प्रदेश भर के किसानों को 2014-15 और 2015-16 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्रों व बीज निगम द्वारा उपार्जित धान का प्रति क्विंटल 300 रुपये बोनस किसानों को दिया जा रहा है

        वही बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय सुशासन दिवस का आयोजन किया गया,जिसके अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल लाल बिहारी वाजपेई की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर पुष्प माला अर्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया। सुशासन दिवस के अवसर पर आज 2 वर्षों का किसानों के धान का प्रोत्साहन राशि का भी वितरण किया गया। इस दौरान प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने किसानों को बोनस वितरण कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही मोदी की गारंटी पर मोहर लग चुकी है और प्रदेश में अब विकास की गंगा बहेगी। जिले के कुल लाभार्थी किसान 730 हैं जिन्हें 45 करोड़ 61 लाख 92 जहर रुपये उनके खाते में वितरण की जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!