मुखबिर ने रामानुजगंज पुलिस को दिलाई सफलता


बलरामपुर – जिले के रामनुजगंज थाना प्रभारी को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि झारखंड की ओर से एक बाइक सवार अवैध गाँजे की खेप ले के छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाला है, जिस पर थाना प्रभारी ने तत्काल नगर के चारो ओर बेरिकेटिंग कर सघन जाँच प्रारम्भ कर दी और नतीजन यह रहा कि नगर के फारेस्ट बैरियर के पास एक बाइक सवार संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई पड़ा और स्कूली बच्चों की तरह पीठ पर बैग डेल हुए था।
पुलिस जब उसके करीब पहुँचा तो वह और भी भयभीत नजर आ रहा था पुलिस को उसपर और सक होने लगी फिर पुलिस ने उससे कुछ लोग के सामने पूछ ताछ की तो पता चला कि उसका नाम सतीश कुमार चौधरी पिता मुन्ना चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी रंका का रहने वाला है उसके बैग की तलासी ली गई तो उसमें से दो प्लास्टिक टेप से लपेटे हुए बंडल मिले इन बंडलों में मादक पदार्थ गाँजा भरा गया है।
वही तत्काल आरोपी को गिरफ्त में लेते हुए उसके बाइक jh 14h 3764 व गंजे को जप्त कर थाने लए वही आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।