वाड्रफनगर तहसील में पदस्त क्लर्क की संदिग्ध अवस्था मे जंगल किनारे मिली शव।
मृतक फुलकेवर की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वाड्रफनगर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुचे।
मृतक का मोबाइल भी घटना स्थल से गायब है।पुलिस सभी पहलुओ पर कर रही है जांच।
वाड्रफनगर पुलिश चौकी के राजखेता ग्राम की घटना।
परिजनों के आने के बाद पुलिश पीएम कराने की कर रही है बात।