छत्तीसगढ़बलरामपुर

फिल्म पुष्पा पार्ट टू बलरामपुर जिले में चंदन की तरह दिखने वाला कथे की लकड़ी तस्करों की नजर में..

बलरामपुर – जिले के वन परिक्षेत्र धमनी के सुंदरपुर गांव के आसपास बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से खैर की लकड़ी की कटाई का मामला सामने आया है वही तस्करों ने कटाई किए हुए लगभग 10 ट्रैक्टर से ऊपर लकड़ियो को सुंदरपुर नर्सरी में ही भंडारीत कर रखा है। इस बात से अब तक वन विभाग अनभिज्ञ है।


जानकारी के अनुसार धमनी रेंज में इन दिनों अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्कर गिरोह काफी सक्रिय हैं जो रात के अंधेरे में लकड़ी की अवैध कटाई कर फॉरेस्ट की भूमि में भंडार करते हैं।हैरानी की बात यह है कि वन भूमि में भंडारीत लकड़ी पर अब तक फॉरेस्ट विभाग की नजर नहीं पड़ी है वहीं राजस्व विभाग भी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठा है।
इस मामले में जब हमने वन परिक्षेत्र के रेंजर अजय वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि जहां भी लकड़ी भंडारीत की गई है उसकी जांच कराई जा रही है। और मामले में क्षेत्र के तहसीलदार को भी पत्र लिखा गया है।जितने भी लकड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से या लावारिश हालत में बरामद होंगे उन्हें जप्ती किया जाएगा।

इस मामले में गौर करने वाली बाद दिया है कि जो यह खैर वृक्ष हैं उनकी मोटाई देख लगता हैं कि यह सौ साल पुराने वृक्ष होंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!