समीक्षा बैठक में बलरामपुर एस.पी. हुवे सख्त, सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि जनता में पुलिस की मौजूदगी होनी चाहिए।



बलरामपुर – जिले के एस.पी. मोहित गर्ग द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी एवं चौकी थाना के समस्त प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान वे सख्त रुख अपनाते हुए कई मुद्दों पर फटकार लगाई। वही असामाजिक तत्वों को लेकर कहा कि लगातार स्कूल कॉलेजों एवं ऐसे जगहों पर पेट्रोलिंग होती रहनी चाहिए जहां असामाजिक तत्व छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देते हैं, जिले में छेड़छाड़ की घटना बिल्कुल ही नहीं होनी चाहिए। पेट्रोलिंग वाहनों में हूटर सायरन अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए।

सभी थाना चौकी पुलिस को निर्देशित करते हुए मादक पदार्थ पर शराब गांजा नशीली कफ सिरप जुआ सट्टा के साथ ओवरलोड इन सभी पर कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए हैं। गुम बालक बालिकाओं के पतासाजी में अविलंब टीम गठित कर पतासाजी की जाए। फरियादियों से शालीनता एवं मर्यादित व्यवहार बनाए रखें। चुनाव नजदीक आते हुए देखा जा रहा है, उसे लेकर भी सभी को निर्देशित किया गया है की असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाए।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, एस.डी.ओ.पी. वाड्रफनगर अभिषेक झा, एस.डी.ओ.पी. कुसमी रितेश चौधरी, एस.डी.ओ.पी. रामानुजगंज नारद कुमार सूर्यवंशी, उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन डी.के. सिंह एवं जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी उपस्थित रहे