बलरामपुर

पुलिस से खूब हुई झूमाझटकी ,भा.ज.युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ता रोजगार कार्यालय घेरने पहुचे। 

बलरामपुर– जिला मुख्यालय में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने प्रदेश सराकर बेरोजगारी भत्ते को लेकर रोजगार कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे ,जहाँ कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी देखने को मिली,, वही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा ,,इस दौरान भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम भी मौजूद रहे ।

आपको बता दे कि भूपेश द्वारा प्रदेश भर में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का काम कर रही है ,,जिसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा का कहना है कि सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा करते हुए कुछ प्रतिशत बेरोजगारों को भत्ता देने का काम कर रही है ,,,इसके अलावा प्रदेश सरकार बेरोजगारी भत्ता देने के नियम में बदलाव करें ताकि प्रदेश भर के बेरोजगारों को उनका भत्ता मिल सके,,

वही इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए कड़ी बैरिकेडिंग की ब्यवस्था की थी लेकिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को तोड़कर संयुक्त कार्यालय में संचालित रोजगार कार्यालय को घेरने का प्रयास कर रहे थे जिसके बाद पुलिस और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी भी देखने को मिली,,,, जिसके बाद युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व राजसभा सांसद ने मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा है।

Related Articles

error: Content is protected !!