बलरामपुर

अवैध महुआ शराब का भण्डारण कर विक्रय कर रही है कि

थाना कुसमी :- आगामी विधान सभा चुनाव वर्ष 2023 को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम कसने एवं अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय सरगुजा से लगातार दिशा-निर्देश प्राप्त हो रहे हैं इसी दौरान आज दिनांक 09/09/2023 को थाना प्रभारी कुसमी को जरिये मोबाईल मुखबीर से सूचना मिली कि लाईन पारा कुसमी निवासी पार्वती पैकरा अपने घर में अवैध महुआ शराब का भण्डारण कर विक्रय कर रही है कि सूचना को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेन्द सिंह, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश ठाकुर तथा श्रीमान् पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री रितेश चौधरी को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन पर थाना कुसमी प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल द्वारा हमराह स्टाप प्र. आर. 320 सुकेश एक्का, 512 प्रवेश पैकरा, आर. 145 चंदरसाय, आर 528 मूलधर पैकरा, आर. 681 संजय साहू, आर. 935 संजय तिर्की एवं महिला आर. 1186 सरिता एक्का साथ लेकर मुखबीर के बताये अनुसार हमराह गवाहन के पार्वती पैकरा पति स्व. परदेशी पैकरा उम्र 45 वर्ष साकिन लाईनपारा कुसमी के घर पर रेड कार्यवाही किया जहां एक ताला बंद कमरे को आरोपिया से खुलवाने पर कमरे के अंदर प्लास्टिक के अलग-अलग डिब्बों / गेलन में कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुआ। जिसे जप्त कर आरोपी महिला का कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) का पाये जाने से हिरासत में लेकर थाना लाकर अपराध क्रमांक 65/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 09/09/2023 को गिरफ्तार किया गया है। जिसे रिमाण्ड हेतु आज दिनांक 10/09/2023 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

PRESS 75 | Page

Related Articles

error: Content is protected !!