बलरामपुर

सचिव संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, कहाँ आर-पार की लड़ाई

सुनील पासवान ( मनी )

बलरामपुर– जिले में पंचायत सचिव संघ अपनी 1 सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर आंदोलन कर रहे है।आज 27 वे दिन भी उनका आंदोलन जारी है। जहां आज पंचायत सचिव संघ के द्वारा बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पंचायत सचिव संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी एक सूत्रीय मांग को लेकर उनका आंदोलन जारी है। वर्तमान सरकार ने जो वादा किया था उसको पूरा नहीं कर रही है, इसको लेकर अब सचिव संघ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वह बीते दिनों काम पर लौटने को लेकर सरकार की ओर से अल्टीमेटम में जारी किए गए थे लेकिन अल्टीमेटम का सचिव संघ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और आज तक आंदोलन जारी है। 

सचिव संघ ने साफ-साफ कहा है कि अब आर-पार की लड़ाई है। ऐसे में शासन क्या कदम उठाएगी। बीते 27 दिनों से सचिव संघ हड़ताल पर हैं और पंचायतो का काम रोजगार सहायकों के भरोसे चल रहा है, पर कई काम ऐसे है जो रोजगार सहायक भी नहीं कर सकते। प्रदेश में चुनाव नजदीक ही है और शासन के महत्व कांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार चुनाव से पहले करने में सचिव ग्राम पंचायत में अहम भूमिका निभाते हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!