बलरामपुर- जिले के वाड्रफनगर में अवैध और ओवरलोड कोयला परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे भारी मात्रा में कोयला लदे ट्रक को राजस्व विभाग ने रात के अंधेरे में पकड़ा।
अवैध रूप से हो रहा था कोयले का परिवहन
जानकारी के अनुसार, ट्रक (क्रमांक CG 15 AC 5093) में ओवरलोड कोयला लदा था, जो बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। वाड्रफनगर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए इस ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक के चालक से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद ट्रक को जप्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई।
नायब तहसीलदार ने दिया बयान
वाड्रफनगर के नायब तहसीलदार मोइनुद्दीन खान ने बताया कि ट्रक चालक के पास किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि अब ट्रक में भरे कोयले का तौल कराया जाएगा और नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।
लंबे समय से चल रहा है तस्करी का खेल
जानकारों का मानना है कि छत्तीसगढ़ के सरहदी इलाकों में अवैध कोयले का कारोबार काफी समय से चल रहा है। सीमावर्ती इलाकों में तस्करी के ऐसे मामले आम हैं, जिनमें मध्यप्रदेश से कोयले को छत्तीसगढ़ में लाकर खपाया जाता है। इस अवैध कारोबार पर लंबे समय से कार्यवाही नहीं हो रही थी, जिसके चलते तस्कर बेखौफ होकर सक्रिय बने हुए हैं।
खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल
इस मामले के बाद खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। कोयला तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही न होने की वजह से उनका हौसला बढ़ता जा रहा है। इससे यह सवाल उठता है कि क्या खनिज विभाग तस्करी के खिलाफ उचित कार्यवाही कर पा रहा है या नहीं?
बलरामपुर जिले में हुई इस कार्रवाई से प्रशासनिक तंत्र की तत्परता सामने आई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि इस प्रकार की तस्करी पर आगे भी सख्त नजर रखी जाएगी।