सतर्क रहें, सावधान रहे, हाथियों का झुंड नगर के समीप
वाड्रफनगर – बलरामपुर जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर के समीप जंगल मे पहुचे हाथी।
35 हाथियों का एक झुंड नगर पंचायत वाड्रफनगर के लगे हुए जंगल में।
ग्राम पंचायत पेंडारी में जो 35 हाथीयो का दल विचरण करते हुए किसानों के फसलों को नुकसान पहुँचाया और कई मकानों को तोड़ा वे 35 हाथियों का दल अब नगर पंचायत के समीप जंगल में विचरण कर रहे हैं।
बायपास रोड और नगर पंचायत के बीच छोटे से जंगल में पूरे 35 हाथियों का दल मौजूद है।
वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर में बीते 20 दिनों से इनका झुण्ड विचरण हो रहा है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे इस वक्त पूरा 35 हाथियों का झुंड मौजूद है।
नगर वासियों से अपील की जा रही है की उस ओर ना जाए, और सतर्क रहें