बलरामपुर

राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिता में बलरामपुर के विद्यार्थियों का जलवा

बलरामपुर, 15 सितम्बर 2025
बलरामपुर जिले के विकासखंड अंतर्गत स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहाडीह के छात्र-छात्राओं ने रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया।

इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे जिले और राज्य को गौरवान्वित किया।
कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने विजेता प्रतिभागियों से मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।

प्रतियोगिता की यात्रा स्कूल स्तर से शुरू हुई थी, जिसमें विद्यालय की टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान, संभागीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और अंततः राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया।

विद्यार्थियों ने कहा कि यह जीत सिर्फ हमारी नहीं बल्कि पूरे विद्यालय और जिले की है। उन्होंने भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का संकल्प व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता हीरालाल पटवा, विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र सिंह, व्याख्याता भागीरथी बैरागी सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!