
बलरामपुर, 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल, वाड्रफनगर में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम अंतर्गत विशेष मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर में कुल 241 मरीजों (पुरुष 119, महिला 122) का उपचार किया गया।
कार्यक्रम में डॉक्टर मेश्राम (कान-नाक-गला विशेषज्ञ – 30 मरीज), डॉ. विवेक (नेत्र विशेषज्ञ – 77 मरीज), डॉ. शरद गुप्ता (शिशु रोग विशेषज्ञ – 14 मरीज), डॉ. विजया सिंह (दंत चिकित्सक – 20 मरीज), तोषण साहू (मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता – 16 मरीज), रंजीता खलखो (स्टॉफनर्स), तथा अन्य चिकित्सकों एवं स्टाफ ने कुल 84 मरीजों का उपचार किया।

इसी अवसर पर डॉ. प्रेमचंद बैनर्जी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ, जिसमें मो. एज़ाज़ अहमद (लैब टेक्नीशियन), इसाबेला (स्टॉफनर्स), प्रफुल्ल टोप्पो (ब्लड बैंक काउन्सलर) की मौजूदगी रही। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, नागरिकों और अस्पताल स्टाफ की सहभागिता से कुल 30 यूनिट रक्त (9 महिला, 21 पुरुष) का संग्रहण किया गया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र द्विवेदी, मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव, मंडल उपाध्यक्ष अमरजीत श्यामले, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री अंजू कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
