पटवारी मैडम पे लगा गम्भीर आरोप पैसों की डिमांड पूरी नही हुई तो जमीन दलाल का नाम जमीन के दस्तावेज में किया शामिल.
बलरामपुर जिला मुख्यालय का चक्कर काट रहे एक परिवार ने पटवारी मैडम पर गम्भीर अरोप लगाया है। इनका कहना है कि पटवारी मैडम को रिश्वत के पूरे पैसे नही दिए तो जमीन की ऋण पुस्तिका में अन्य का नाम जोड़ दिया गया।
दरअसल मामला जिला मुख्यालय के पास टगरमहरी निवासी अमर पिता लगेश्वर लगु व मुन्नी पति स्व.लगेश्वर गाँव के पटवारी मैडम खेलवन्ति सोनवानी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर के जनदर्शन में शिकायत की है। उसके उपरांत जब मिडिया के लोगो से मिले तो बताया कि जमीन की ऋण-पुस्तिका बनवाने के आदेश बलरामपुर तहसीलदार से मिली थी लेकिन पटवारी मैडम ने ऋण-पुस्तिका के एवज में 10 हजार रुपये की माँग की थी पर मुन्नी ने कहाँ की जैसे-तैसे केवल 4 हजार रुपये ही दे पाए, और पटवारी मैडम से ऋण-पुस्तिका की मांग की तो टाल-मटोल करती रही। बी-1की आवश्यकता होने पर ऑनलाइन बी-1 निकाला गया तो उसमें अक्षय कुमार पिता रतन का नाम चढ़ा दिया गया था। इस पर जो आवेदन पेश किए गए हैं उसपे जमीन के हेरा-फेरी करने के लिए अक्षय को बताया गया है। वही इन्होंने कहा कि हमारा उससे किसी भी तरह के सम्बंध नही है। हालांकि इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर रिमिजीयूस एक्का ने जाँच की बात कहते हुए तत्काल जाँच करने की बात कही है।