बलरामपुर

किसान कॉंग्रेस बलरामपुर के कार्यकर्ताओं ने अजय चंद्राकर का पुतला फूंका।

सुनील पासवान ( मनी )

बलरामपुर– “पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का किसान कॉंग्रेस के कार्यकताओं ने पुतला फूंका। भाजपा नेता अजय चंद्राकर के द्वारा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के द्वारा 1 एकड़ में 20 क्विंटल धान खरीदी के जाने का विरोध करने एवं किसान न्याय योजना को तस्कर न्याय योजना कहे जाने को लेकर। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे के नेतृत्व में पुराने कलेक्ट्रेट चौक में धरना देकर अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया गया। 

                इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिपूजित  सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से लगातार छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के द्वारा किसानों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं एवं कार्य हो रहे हैं इससे भाजपा किस प्रकार से बेचैन है। वह पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अजय चंद्राकर के बयान से प्रदर्शित होता है जिस प्रकार से उन्होंने बयान दिया उससे स्पष्ट है कि किसानों के प्रति उनकी क्या राय है। भाजपा किसान हितैषी नहीं है, जिस कारण उनके द्वारा इस प्रकार से बयान बाजी किया जा रहा है। धरना को किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे, युवा कांग्रेस नेता राजा चौबे, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष संजीत गुप्ता कृष्णा सिंह ने भी संबोधित करते हुए भाजपा नेता अजय चंद्राकर के बयान की जमकर आलोचना की एवं कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार 3 काला कानून लाकर किसानों को परेशान करने का काम की उसी प्रकार छत्तीसगढ़ के भाजपा के नेता भी किसान विरोधी है जिस कारण उन्होंने छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार के किसानों के हित में लिए जा रहे निर्णय को लेकर इस प्रकार की बयान बाजी कर रहे हैं। 

     धरना प्रदर्शन के बाद अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया गया एवं जमकर नारेबाजी भी की गई। इस दौरान परमेश्वर गुप्ता अजय गुप्ता, लल्लन तिवारी, लाला प्रसाद सोनी, सलाम मंसूरी, अमृत जायसवाल, मंगलदास, त्रिवेणी सिंह, लवकुश सिंह जयराम सिंह, संतन भगत,जसीम अंसारी,रविंद्र सिंह कर्म चंद सिंह, सुरेश सिंह,महेंद्र सिंह,जफर अहमद, मंगल सोनी मंतोष सरकार सहित कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन किसान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शमर बहादुर सिंह एवं आभार प्रदर्शन किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष चंदन भगत ने किया।

Related Articles

error: Content is protected !!