पस्ताबलरामपुर

चोरी की कार से चोरी की घटना को अंजाम दे भाग रहे चोरो का हुवा एक्सीडेंट चढ़े, पुलिस के हत्थे।

सुनील पासवान ( मनी )

बलरामपुर – जिले की पस्ता पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया। तीनो की मुलाकात रामानुजगंज जेल में हुई थी और चोरी की कार से घूम कर चोरी करते थे। जिले के पस्ता थान क्षेत्र में एक अल्टो कार एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को मिली साथ ही कार सवारो की गतिविधियां लोगों को संदिग्ध लगी। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पहुची तो वहाँ पर कोई नही मिला। लोगो से पतासाजी की गई तो वे जंगल की ओर गाँव से लगे हुवे पता चला पुलिस जैसे ही उनतक पहुची वे पुलिस को देख भागने लगे जिसमे से एक युवक पुलिस के हाथ लग और पूछ-ताछ में अपना नाम विकाश दास पिता धनुष बरियो बॉस पारा का बताया। 

 इस दौरान दो लड़के जंगल की ओर भाग गए थे, स्थनीय लोगों की मदद से पुलिस उन दोनों को भी पकड़ लिए। जिसमे एक ने अपना नाम दसेन सोनवानी डीपाडीह का होना बताया व प्रकाश उर्फ गोलू पिता पप्पू बैकुण्ठपुर बताया। वही थाने लाकर अलग-अलग पूछ-ताछ की गई तो पता चला कि वे डीपाडीह कृष्णा के घर पे जो चोरी की घटना हुई थी उसमें ए तीनो लोग शामिल थे और 47- 47 हजार बराबर आपस में बटवारा किए थे, आगे उन्हों ने बताया कि 30 मार्च को वे अम्बिकापुर के शंकरघाट से मारुति अल्टो सफेद रंग की चोरी की और उसी में घूमते रहते थे। इस बीच वे तीनों 9 अप्रेल रात्रि तकरीबन 10 से 11 बजे खड़गवां के एक किराना दुकान में 8 हजार 7 सौ की चोरी की इस दौरान महिला के हल्ला की आवाज सुन डर से बलरामपुर की ओर भागने लगे इसी दौरान जब वे पस्ता थाना क्षेत्र के बासेन कोदोडीपा के पास कार का एक्सीडेंट हो गया। आरोपियों के निशानदेही पर व घटना में प्रयुक्त औजार बरामद कर लिया है। जिसमें एक अल्टो कार, एक के टी एम बाइक और 23 हजार 7 सौ जप्त किया है। और वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

error: Content is protected !!