जिला मुख्यालय में भी पिछड़ा वर्ग कॉंग्रेस कमेटी के लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई।
दिनेश आयम
बलरामपुर – संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 जयंती पर पिछड़ा वर्ग कॉंग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बलरामपुर जिला मुख्यालय में स्थित पी डब्ल्यू डी के विश्राम गृह में बाबा साहेब अंबेडकर के छाया चित्र पर फूल माला चढ़ा कर उनके विनम्र हृदय में देश प्रेम की भावना को याद किया। इस दौरान नचकिता जयसवाल उन्हों ने कहा कि जय भारत सत्याग्रह पार्टी की ओर से चलाई जा रही हैं। वे अपनी बात रखते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार संविधान की हत्या कर रहा है। और लोगो तक हम सविधान रक्षा के लिए सन्देश लेकर जाएगें।
इस दौरान पिछड़ा वर्ग काँग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने जिले भरके कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कार्यक्रम को संचालित करते हुए सफलता पूर्वक सम्पन कराया। वही इस कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश समन्वय प्रभारी बलरामपुर वीरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी महामंत्री नचिकेता जयसवाल उपस्थित थे।