वाड्रफनगर- आज देशभर में ईद मनाई गई। जिसे ईद-उल-फितर या मीठी ईद भी कहते। रमनाजन के पाक महीने में पूरे एक माह तक मुस्लिम समुदाय के लोग रोज रखे थे और अलविदा जुम्मा की नमाज कल अदा की गई थी। वैसे तो ईद सऊदी अरब में 21 अप्रैल को मनाई गई। लेकिन प्रदेश के सभी जिले, कस्बो में ईद की खुशी आज देखने को मिली । बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में मौलाना एजाज अहमद ने देश के अमन चैन के लिए ईद-गाह मैदान में ईद का नमाज अदा कराया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के सभी लोग मौजूद रहे। वे लोग भी नजर आए जो नगर से बाहर नोकरी या अपने जीवन यापन के लिए रहते हैं,वे भी इस खुशी के पल में घर लौट आए।
इस दौरान बच्चे भी इस ईद-गाह मैदान में मौजूद थे। ए भी अपने रंग-बिरंगे परिधानों में ईद नमाज में शामिल हुवे। नमाज के बाद मौलाना ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और कहाँ की ईद का असली मतलब लोग खुशी समझते हैं पर सही खुशी क्या है, सही खुशी समाज से बुराई को खत्म करना, कोई गरीब हो तो उसकी ग़ुरबत को दूर करना, कई बीमार हैं तो उसका इलाज करना, यही सही ईद हैं। और लोगो को पैगाम देते हुए कहा की लोग अमन कायम कर, बाई चार बना कर रखे, कोई मजलूम हैं तो उस का साथ दे व जालिमों से दूर रहे।