छत्तीसगढ़बलरामपुररामानुजगंज

धूम – धाम से मना आजादी का महापर्व नगर में ..

रामानुजगंज– आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस नगर में धूमधाम से मनाया गया। नगर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नगर के सभ्रांत नागरिकों, माता बहनों और विभिन्न स्कूलों के बच्चों की उपस्थिति में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा 10वीं बार नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में ध्वजारोहण करते हुए शांति के प्रतीक कबूतर को छोड़ा गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में अपने 10 वर्ष के कार्यकाल का संक्षिप्त में लेखा-जोखा देते हुए नगर विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस दौरान विभिन्न शासकीय स्कूल के बच्चों के द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुति भी दी गई।


नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में देश प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मेरे इस दूसरे कार्यकाल को पूर्ण होने में लगभग दो महीना शेष है हमारे विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम के आशीर्वाद से आप सभी के मार्गदर्शन में हमारी परिषद ने सड़क, बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के साथ साथ अन्य सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए शहर के सामाजिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को सजाने संवारने का हर सम्भव प्रयास किया है। नगर की माताओ, बहनो, व्यापारी बन्धुओ युवा साथियों सहित आमजनों की भावना अनुरूप बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के अलावा चिकित्सा, शिक्षा सहित शहर के चहुमुंखी विकास के लिए हमसे जितना हो सका हमने भरपूर प्रयास किया। नगर पंचायत के सभी सहयोगी पार्षद गण, अधिकारी, कर्मचारी एवं नगरवासियों के सहयोग से नगर विकास के नित्य नए सोपान तय करते हुए निरन्तर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है छोटी छोटी उपलब्धियों के सहारे शहर को गौरवान्वित करते हुए बहुत कुछ कार्य पूर्ण कराए गए हैं आगामी शेष बचे दिनों में पूरी ताकत के साथ तीव्र गति से शहर के सभी वार्डो के विभिन्न क्षेत्रों में सी सी रोड एवं नाली निर्माण का कार्य कराया जायेगा, उन्होंने मदन बाबू गली, राध कृष्ण मंदिर मार्ग, राजेश सोनी निवास मार्ग सहित शहर के सभी सड़कों के डामरीकरण कार्य आने वाले दिनों में पूर्ण कराने की बात कही। श्री अग्रवाल ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि जन भावनाओं के अनुरूप बहुत सारे कार्य हुए परंतु अफसोस भी है कि बहुत से कार्य जो होने चाहिए उसे हम नहीं कर पाए। उन्होंने आम जनो से सभी तरह की गलतियों के लिए क्षमा करने का अनुरोध भी किया।

दीपावली से पहले जगमगाएगा शहर नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीपावली से पहले शहर के विभिन्न वार्डो में नए पोल लगाने एवं तार लगाने का कार्य पूर्ण कराने के साथ साथ सड़क बत्ती प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा, पूरे शहर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होने से पूरा शहर प्रकाशवान हो जाएगा ।

Related Articles

error: Content is protected !!