अपने अनुयायी गुरु के पुत्र के साथ मारपीट के बाद आहत हुवे संत गहिरा गुरु के अनुयायी कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।



बलरामपुर – जशपुर जिले के बगीचा में संत गहिरा गुरु के पुत्र गेंद बिहारी सिंह से हुए मारपीट के मामले में आज संत गहिरा गुरु के अनुयायियों के द्वारा बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब हैं कि जशपुर में मंगलवार की शाम जमकर बवाल हुआ. जशपुर जिला पंचायत के बीजेपी समर्थित सदस्य गेंद बिहारी सिंह के साथ बगीचा के एसडीओपी पर मारपीट और दुर्व्यवहार की खबर के बाद भाजपाइयों ने बगीचा ब्लॉक मुख्यालय पर जमकर बवाल किया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम भी किया। जिसे लेकर बलरामपुर में संत गहिरा गुरु के अनुयायियों ने कहा कि जशपुर जिले के बगीचा में जिस तरीके से संत गहिरा गुरु के पुत्र के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई है उससे संत समाज काफी आहत है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी के द्वारा जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है उस पर कार्यवाही की जाए अगर उस पर कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र आंदोलन की जाएगी। वह इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक ने बताया कि संत समाज की ओर से ज्ञापन प्राप्त हुआ है और उसके अपन को उच्च अधिकारी की ओर प्रेषित किया जाएगा।
