बलरामपुरवाड्रफनगर

संकुल- शैक्षिक समन्वयक सपोर्टिव सुपरविजन FLN प्रशिक्षण


दिनांक- 30/07/2024 से 03/08/2024 तक 5 दिवस का आवासीय प्रशिक्षण वाड्रफनगर में संपन्न हुआ

वाड्रफनगर – जिला बलरामपुर रा.गंज में
संकुल शैक्षिक समन्वयकों का सपोर्टिव सुपरविजन FLN प्रशिक्षण सामुदा‌यिक भवन वाड्रफनगर जिला – बलरामपुर-रा.गंज में दिनांक 30/07/2024 से 03/08/2024 तक 5 दिवसीय डाइट अंबिकापुर के प्राचार्य के.सी.गुप्ता के नेतृत्व व डाइट अम्बिकापुर के व्याख्याता ओंकार नाथ तिवारी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में, बलरामपुर जिले के दो विकास खण्ड रामचंद्रपुर और वाड्रफनगर एवं सूरजपुर जिले के एक विकास खंड प्रतापपुर के संकुल शैक्षिक समन्वयक शामिल हुए।

वाड्रफनगर से मनीष कुमार (BEO) व गजेन्द्र दुबे (BRC) तथा रामचंद्रपुर से सदानन्द कुशवाहा (BEO) के मार्गदर्शन में सभी संकुल समन्वयकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण में प्राथमिक स्तर के कक्षाओं में बच्चो के बुनियादी शैक्षणिक स्तर में सुधार एवं बेहतर प्रदर्शन हेतु प्राथमिक शाला के शिक्षकों के साथ अकादमिक सहयोग एवं सहयोगात्मक प्रवेक्षण हेतु संकुल समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया गया।तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर्स नवनीत एवं आर्यन के द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया।एवं डाइट अंबिकापुर से मास्टर टेनर्स मुकुन्द लाल चोवाराम देवांगन, भगवान सिंह, संजय कुमार पाण्डेय, मणि प्रसाद यादव आनन्द जायसवाल मनीष तिवारी मुकेश कश्यप के द्वारा इनकी भूमिका सराहनीय रहा।

Related Articles

error: Content is protected !!