संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में 2 जुलाई को अतिथि शिक्षक करेंगे विरोध



अम्बिकापुर – विद्या मितान अर्थात अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर 2 जुलाई को संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में एक दिवसीय रैली, धरना प्रदर्शन, चक्का जाम करने का निर्णय लेते हुए सरगुजा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

दरअसल सौपे गए ज्ञापन के अनुसार मौजूदा सरकार के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए अतिथि शिक्षकों को नियमित शिक्षक की बात कही जा रही हैं उनका कहना है कि हाल ही में सरकार द्वारा विद्या मितान ( अतिथि शिक्षक ) को नियमितिकरण की मांग के विपरीत प्रत्येक वर्ष 2 अंक देने का निर्णय सरकार का गलत निर्णय बताया जा रहा है एवं बंचित विद्या मितान शिक्षकों को बहाली के साथ काँगेस का जन घोषणा पत्र के वादे को पूरा करने की बात कही जा रही हैं।



जिसे लेकर विद्या मितान अर्थात अतिथि शिक्षक सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और उन्होंने सांकेतिक रूप से केवल 1 दिन के लिए पुरजोर विरोध करने का फैसला लेते हुए ज्ञापन सौंपा है जिसमें तमाम बातें कही गई हैं विरोध में चक्का जाम रैली धरना प्रदर्शन कहीं गई है।