यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधनमंत्री का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.




बलरामपुर – मणिपुर मामले को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़, राजस्थान और मणिपुर का नाम लेते हुए देश के तमाम मुख्यमंत्री से सख्त कार्यवाही के निवेदन वाले बयान पर छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी आह्वान किया है, कि काँग्रेस शासित राज्यों के नाम लेकर राजनीति की जा रही हैं। इस प्रदेशों को बदनाम किया जा रहा है। जिसका छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस पुढ जोर विरोध करता है।

जिस लेकर वाड्रफनगर यूथ कांग्रेस व प्रतापपुर विधानसभा के अध्यक्ष सुमंत गुप्ता के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के झंडे के तले आज नगर के राजीवगांधी चौक पर नारेबाजी करते हुए आए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका। और जमकर नारेबाजी करते हुए राजीवगांधी की प्रतिमा के चक्कर काट।


इस दौरान प्रतापपुर विधानसभा अध्यक्ष सुमंत गुप्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित यादव, अश्वनी यादव( बाबा ), दीपक यादव, संजीव यादव, NSUI विधानसभा अध्यक्ष अतुल यादव,अकील अहमद, सुनील दोहरे, मोनू यादव, अक्षय शांडिल्य ,सत्यम त्रिवेदी, प्रमोद सिंह , दीपक, विकास दोहरे, सुजीत श्याममले ,अमन अंसारी, दौरान बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे