बलरामपुरवाड्रफनगर

कछिया में 31 छात्राओ को सरस्वती सायकल प्रदाय योजना का लाभ मिला

बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर विकास खण्ड अंतर्गत शा.उ.मा. वि. कछिया में शासन द्वारा संचालित सरस्वती सायकल प्रदाय योजना अन्तर्गत कक्षा 9वीं में अध्ययनरत सत्र -23,24 के पात्र 31 खात्राओं को राजकुमार गुप्ता, अध्यक्ष (SMDC) के अध्यक्षता में निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा की विद्यालय में सायकल वितरण से बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिल रहा है। जाहिर सी बात है सफलता के एक पड़ाव पार करने पर अगर छात्र, छात्राओ को सम्मान के साथ उपहार मिले तो शिक्ष के प्रति उनका रुझान और बढ़ता है। 

    बात शिक्षा जगत की, की जाए तो प्राइवेट स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर सायद कोई स्कूल अच्छे नीव गढ़ दे और बच्चे अच्छे शिक्षा की ओर अग्रसर हो सके लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि शासकीय स्कुलो में स्थान नही पाने वाले शिक्षक प्राइवेट स्कूलों में ज्यादा तर रहते हैं। फिर शासकीय स्कूलो के बच्चे पिछले पायदान में क्यू खड़े रहते है। बहरहाल छात्राओ के साथ छात्रों को भी सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि वे भी लाभ की लालसा के साथ शिक्षा की ओर आकर्षित हो सके।

  इस कार्यक्रम में राजकुमार गुप्ता,अध्यक्ष(SMDC) रोहित जयसवाल (BEO), संतोष गुप्ता, (विधायक प्रतिनिधित) धर्मेंद्र अग्रवाल, महावीर सिंह  संरपंच,भगवान सरपंच,अमर गुप्ता तथा विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ के साथ SMDC के सदस्य, पालकगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!