बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही से एक किसान की मौत तय थी लेकिन गनीमत इस बात थी कि किसान जान बच गई लेकिन इस लापरवाही से किसान की जगह किसानों की बाली चढ़ गई।
मामला वाड्रफनगर क्षेत्र के ग्राम पशुपतिपुर का है जहाँ पर किसान महेश कुशवाहा अपने खेतों में बैलो के साथ घर से निकल और जैसे ही वह बैलो को खेत में उतारा बैल विद्युत की चपेट में आ गए। जिसे देख किसान समझ गया और पीछे हट कर जोर-जोर से अपने बैलो को बचाने के लिए चलाने लगा।
जब-तक लोग वहाँ पहुँचे तब-तक बैलो की जुड़ी विद्युत की चपेट में आकर अपनी जान गवा बैठे। इस पूरे मामले में स्थानीय लोगों ने बताया की विद्युत विभाग के कर्मचारियों को इस कि सूचना पहले ही दी जा चूंकि थी। फिर भी विभाग ने संज्ञान नही लिया। हालांकि इस बात की पुष्टि हम नही करते हैं। लेकिन सूचना दी गई थी तो एक बड़ी लापरवाही विद्युत विभाग के लोगों द्वारा किया गया था। और इसमें केवल बैलो की मौत हुई हैं। यह हादसा और बड़ा हो सकता था, किसान की भी मौत हो सकती थी और किसान को बचाने जाने वालों की भी।