बलरामपुर

अशासकीय बालक बाल गृह का किया गया निरीक्षण.


बलरामपुर – मानव अधिकार आयोग के जगदीश वर्मा, स्वैच्छिक संगठन के प्रतिनिधि, असीम दत्ता, संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पदेन सचिव राज्य बाल संरक्षण समिति के प्रतिनिधियों द्वारा गत दिवस को बलरामपुर-रामानुजगंज में संचालित अशासकीय बालक बाल गृह संस्था में ग्राम विकास समिति का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था में कुल 34 बच्चे निवासरत पाए गए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संस्था के द्वारा बच्चों को भोजन, शिक्षा, चिकित्सा एवं सभी आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बच्चों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। इस दौरान संस्था के संचालक ने निरीक्षण करने आये प्रतिनिधियों को बताया कि बच्चों को शासन द्वारा सभी सुविधाओं का लाभ निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।

Related Articles

error: Content is protected !!