जिला पुलिस को पुलिस मुख्यालय रायपुर से मिले 06 नग नए बोलेरो वाहन एवम् 02 नग नई स्कूटी वाहन
बलरामपुर–पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जिला बलरामपुर रामानुजगंज को राज्य बजट (नवीन जिला स्थापना/प्रतिस्थापन) मद से 6 नग महिंद्रा बोलेरो वाहन आवंटित किया गया है। आवंटित किए गए वाहनों को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह एवं कलेक्टर बलरामपुर श्री आर एक्का तथा सीईओ जिला पंचायत रेना जमील के द्वारा हरी झंडी दिखाकर संबंधितों पुलिस अधिकारियों को वितरण किया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा आवंटित किए गए सभी 06 वाहन क्रमश: उप पुलिस अधीक्षक अजाक, एसडीओपी कुसमी, थाना बलरामपुर, थाना शंकरगढ़, थाना बसंतपुर एवं थाना चलगली को प्रदाय किए गए हैं।
इसी प्रकार वूमेन हेल्प डेस्क के सुदृढ़ीकरण हेतु केंद्रीय योजना (निर्भया मद) से पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जिला बलरामपुर रामानुजगंज हेतु 02 नग स्कुटी वाहन प्रदाय किया गया है। स्कूटी वाहन को भी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं कलेक्टर बलरामपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर संबंधितों पुलिस अधिकारियों को वितरित किया गया।