बलरामपुर

आबकारी विभाग का छापा मार करवाई महुआ शराब के साथ एक शख्स पर की गई कार्रवाई

4.5 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

बलरामपुर – कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देश पर शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस.के. सूर्यवंशी की टीम ने कार्यवाही करते हुए थाना बलरामपुर के ग्राम बरदर निवासी राधेश्याम गुप्ता आत्मज अमरदयाल गुप्ता के घर से 4.5 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद करते हुए आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1-क) 34 (2) एवं 59 (क) के तहत् प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

error: Content is protected !!