बलरामपुर

किराना दूकान की आड़ में अंग्रेजी शराब एवं बियर की बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर – जिले के बसंतपुर थाने को मुखबिरी के जरिए सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम स्याही निवासी तारा चंद कुशवाहा द्वारा अपने कम्प्युटर व किराना दूकान की आड़ में अंग्रेजी शराब एवं बियर, रख कर बिक्री कर रहा है।मुखवीर के बताये अनुसार पुलिस ग्राम स्याही के उस दुकान पर दबिश दी जहाँ पर संदेही और दुकान में एक व्यक्ति दुकान के काउण्टर मे बैठे मिला पूछने पर अपना नाम तारा चंद कुशवाहा पिता शिवनंदन कुशवाहा उम्र 32 वर्ष साकिन स्याही थाना बसंतपुर बताया जो गवाहो के समक्ष मुखबीर सूचना से अवगत कराने पर अपने दूकान मे अंग्रेजी शराब व बियर बिक्री हेतु स्वीकार किया।

गवाहो के समक्ष पंचनामा तैयार कर कम्प्यूटर किराना दुकान का तलाशी ली गई जो की तलाशी लेने पर दूकान के काउंटर के नीचे दो काटुन व एक धान बीज के झोला के अंदर मैकडावल नंबर 1का 30 नग, कीमती 6600 रूपये, अंग्रेजी गोवा विस्की कुल 25 नग, हार्वड 5000 बोल्ड स्टॉग वियर कुल 24 नग, कुल किमती 12,230 एवं नगदी विक्री रकम 1150 रू. जप्त कर मौके पर कार्यवाही की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुवे ताराचंद कुशवाहा पिता शिवनंदन कुशवाहा उम्र 32 वर्ष साकिन स्याही थाना बसंतपुर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना बसंतपुर से उप निरीक्षक विजय दुबे, प्र. आर. मनोज लकड़ा, आर. अंकित जायसवाल, आर. संतोष गुप्ता सक्रिय रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!