बलरामपुर – जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर से लगे हुए जंगल में फिलहाल हाथियों के दल से अलग एक हाथी विचरण कर रहा है और बीती रात ग्राम पंचायत पेंडारी में एक किसान के मकान पर धावा बोल दिया और घर में रखे हुवे धान व महुआ को चट कर दिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पेंडारी जोकी वाड्रफनगर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर है और बीती रात पेंडारी निवासी महादेव पिता जबरसाय पोर्ते के मकान को तोड़ते हुए दीवाल किनारे रखे धान और महुआ को खा गया। वही जब सुबह इसकी पता साजी की गई तो मालूम हुआ कि वह वाड्रफनगर से सेट जंगल में महज कुछ ही दूरी पर नदी किनारे मौजूद है रोज की तरह वाड्रफनगर मजदूरी करने आ रहे कुछ मजदूरों ने, उस अकेले घूम रहे हैं हाथी को अजगरा नदी के घघीया में देखा है।
वही वाड्रफनगर लोगों से सी जी शिखर न्यूज़ अपील करता हैं कि नगर के उत्तर, पश्चिम के जंगल की ओर ना जाये।