बलरामपुररामानुजगंज

रामानुजगंज में हुई उठाई गिरी, वृद्ध से पैसों का बैग छीनकर भागे बाइक सवार

रामानुजगंज – बाइक सवार बदमाशों ने वृद्ध से पैसों से भरा बैग छीनकर हुए फरार, दरअसल मिली जानकारी के अनुसार गोपाल प्रसाद गुप्ता रामानुजगंज स्थित कोऑपरेटिव बैंक से धान खरीदी के रुपए निकासी कर एक झोले में लिए अपने निजी कार्य पर जा रहे थे। इस बीच पहाड़ी मंदिर के पास गए जहां पर ऑटो रिक्शा से उतरकर झोला लिए सड़क किनारे शौच कर वापस लौटने लगे इस दौरान बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे। वृद्ध की ओर आए और उनसे पैसों से भरा झोला छीन कर फरार हो गए वृद्ध के अनुसार झूले में तकरीबन 45000 रुपए लिए थे। फिलहाल रामनुजगंज पुलिस को इसकी शिकायत दी गई है पुलिस बाइक सवार नकाबपोशों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

error: Content is protected !!