छत्तीसगढ़बलरामपुर

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने दो आरक्षक को किया बर्खास्त

बलरामपुर – जिले के एस पी राजेश अग्रवाल ने दो आरक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है दोनों आरक्षकों पर यह आरोप है कि वे बिना किसी सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से फरार रहते थे।

        दरअसल पुलिस जिला मुख्यालय से प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी गई हैं कि आरक्षक 603 दिलीप कुमार जिसकी पदस्थापना रक्षित केंद्र बलरामपुर में थी और आरक्षक 1141 नन्हे सिंह दर्रो इसकी पदस्थापना थाना सनावल में कि गई थी। इन पर आरोप था कि ए बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अत्यधिक दिनों तक फरार हैं।

        जिसे लेकर प्राथमिक जाँच की गई जो सही पाया गया उसके अनुसार उन दोनों पर विभागीय जांच आरम्भ की गई जाँच उपरांत वे दोनों पर लगे आरोप सही पाए गए और एस पी बलरामपुर राजेश अग्रवाल द्वारा दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है। 

      साथ ही जिले के तमाम पुलिस कर्मियों को हिदायत भी दी गई हैं कि क्रय में लापरवाही व अनाधिकृत रूप से गायब रहने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही होगी

Related Articles

error: Content is protected !!