छत्तीसगढ़बलरामपुर

सावधान रहें, डी जे साउंड से ब्रेन हैमरेज हो सकती हैं और मौत भी…

बलरामपुर – जिले में हुए एक घटना ने लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया है, क्या डी जे के साउंड से किसी की मौत हो सकती हैं, हाँ हो सकती हैं इस घटना में डॉक्टरों ने जो आशंका जताई हैं उसके अनुसार डी जे के साउंड से लोगो की मौत भी हो सकती हैं।

     दरअसल बलरामपुर जिले के त्रिशूली निवासी संजय जयसवाल जो जिंदगी और मौत की बीच झल रहा हैं वहज हैं ब्रेन हैमरेज जिसका इलाज रायपुर में चल रहा हैं। संजय के साथ ना तो मारपीट हुई ना ही किसी प्रकार का झगड़ा बस संजय एक कार्यक्रम में डी जे के पास अचानक चक्कर खा कर गिर पड़ा और घर लौटा तो उल्टियां होना प्रारम्भ हो गया।

      परिजनों ने उसे विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाया और स्थिति को देखते हुए डॉ ने उन्हें ब्रेन हैमरेज होने की शंका जताई और बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया लेकिन इस घटना को लेकर यह आशंका भी जताया कि उसका ब्रेन हैमरेज डी जे के साउंड से भी हो सकता है। 

       संजय तो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है और भगवा से यही दुवा रहेगी कि वह मौत से जंग जीत जाए लेकिन डी जे के साउंड में बच्चों को भेजने से पहले सभी को सोचना होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!