

बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत क्षेत्र में एक हाथी का प्रवेश हुवा हैं वन अमले ने जानकारी देते हुए लोगो को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
वन विभाग के टीम ने बताया है कि तकरीबन 8 बजे हाथी वाड्रफनगर के जंगल में प्रवेश किया है और वाड्रफनगर के माखा पोखर, गवटियापारा या फिर भगवानपुर में निकल सकता है।

इस क्षेत्र के लोग सावधान रहे सतर्कता के साथ लाइट और टार्च के बगैर घर से बाहर ना निकले। साथी नजर आने पर लोगों को सूचित करें और हाथी से दूरी बनाए रखें।